न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। मुनस्यारी तहसील में जोशा गांधीनगर तोक के चुवारपानी आपदा प्रभावित परिवारों का क्रमिक अनशन आज छठे दिन आमरण अनशन में बदल गया। कल क्रमिक अनशन पर बैठे लक्ष्मण राम पार्की व लक्ष्मण विश्वकर्मा को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया उसके बाद आपदा प्रभाहित गौरव जैसवाल बजेला आमरण अनशन पर बैठ गए। उन्होंने बताया 2013 से 2022 के आपदा काल में 6 परिवार एक बाखली में रह रहे हैं परंतु मुआवजा एक को ही दिया गया है जिसका वह विरोध करते हैं प्रशासन ने अभी तक सिर्फ दो टेंट ही उपलब्ध कराए हैं जो 6 परिवारों के लिए काफी नहीं है जब तक उनकी दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। अनशन के समर्थन में जिला अध्यक्ष कांग्रेस मनोहर टोलिया, विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर कोरंगा, पूर्व प्रधान नंदन टोलिया, योगेश भाकुनी, हरीश विश्वकर्मा, मनोज कुमार, नीमा भंडारी, बबीता पंवार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!