न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। भारत नेपाल सीमा पर स्थित झूलाघाट में गेठिगाड़ा टावर निर्माण का कार्य करने आए पांच लोगों ने क्षेत्र के दो युवाओं को चाकू मार दिया। दोनो घायलों को गंभीर हालत में एक सौ आठ की मदद से पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया है। हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पिथौरागढ़ भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार झूलाघाट निवासी दीपक भट्ट और बनाड़ा के प्रशांत धामी जौलजीवी से झुलाघाट की ओर आ रहे हैं रात्रि लगभग 9:30 बजे तालेश्वर जाने वाली सड़क के पास टावर निर्माण के लिए आए पांच लोग सड़क पर बैठकर शराब पी रहे थे, दोनों ने सड़क खाली करने को कहा तो पांचो ने दोनों युवकों को चाकू मार कर घायल कर दिया। युवकों का शोर सुनकर कस्बे के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने हमलावरों को दबोच लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस काफी विलंब से मौके पर पहुंची। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। एसआई अर्जुन सिंह राणा की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों को सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल पिथौरागढ़ कोतवाली में रखा गया है। थाना प्रभारी पीसी जोशी ने बताया कि अभी इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुई है रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इधर जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर अमन आलम ने बताया कि दोनों युवकों का रात्रि में ही एक्सरे करने के बाद उपचार दे दिया गया है। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। शांत कस्बे झुलाघाट में इस तरह की घटना होने से लोगों में आक्रोश है।