न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर देर सांय कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की ।उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क तथा लिंक मार्गो पर डामरीकरण शीघ्र पूरा किया जाए, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने के साथ ही वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण स्थलों पर चिकित्सा टीमों के साथ ही एंबुलेंस तैनात की जाए। जनसभा स्थल पर भी आम जनता के लिए चिकित्सक तैनात रखे जाए, ताकि किसी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल उपचार दिया जा सके। उन्होंने नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पेयजल टैंकर रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा जिला अधिकारी रीना जोशी डीएफओ जीवन मोहन दगाडे, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी एसपी लोकेश्वर सिंह विधायक बिशन सिंह चुफाल नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी आदि मौजूद रहे।