न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। थाना कोतवाली में तैनात दो पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को भीम आर्मी ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता कोतवाली में धरने पर बैठ गए। संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोविंद बौद्ध ने कहा कि कार्यकर्ता पिछले दिनों किसी कार्य को लेकर थाने आए थे इस दौरान थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक और कांस्टेबल ने उनके साथ अभद्रता की, उन्होंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्यकर्ताओं ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। थाने में प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत मौके पर पहुंचे, उन्होंने कहा की पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें मामले की विवेचना दी गई है मामले में जांच चल रही है और उचित कदम उठाए जाएंगे। पुलिस उपाधीक्षक से वार्ता के बाद धरना समाप्त हुआ। प्रदर्शन करने वालों में अमित पुरानी, शेखर कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, बसपा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार, सूरज राम, विजय कुमार, हरीश प्रसाद, जीवन कुमार, गणेश कुमार, संजय लोहिया आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!