न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। नगर की समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं होने से खिन्न सिमलगैर वार्ड के सभासद अनिल महारा ने बुधवार को अपना इस्तीफा दे दिया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपे इस्तीफे में उन्होंने कहा कि नगर के शौचालयों में पानी नहीं है और पालिका जल संचय के नाम पर करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च कर रही है, नगर का ऐतिहासिक देब सिंह मैदान की हालत दिनों दिन खस्ता होती जा रही है देश को तमाम खिलाड़ी देने वाले इस मैदान की दशा सुधारने के मामले में पालिका का रवैया उदासीनता भरा है, उन्होंने कहा कि नगर के इंदिरा पार्क नेहरू पार्क सहित तमाम पार्क बदहाल हो चुके हैं। पूर्व में पारित स्थानीय काश्तकारों के लिए सब्जी मंडी बनाए जाने और पशु बधशाला नगर से हटाए जाने के मामलों में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि उपेक्षा से त्रस्त होकर वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं, उनके द्वारा उठाई गई समस्याओं पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए।

error: Content is protected !!