न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। एलएसएम परिसर पिथौरागढ़ में हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. वसुंधरा उपाध्याय ने हिंदी दिवस पर कहा की भाषा को रोजगार परक बनाया जाना बेहद जरूरी है। अन्यथा की स्थिति में वह सिमट जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हिंदी भाषा को वैश्विक रूप प्राप्त हो गया है। हिंदी में आज कई तरह के रोजगार उपलब्ध हो रहे हैं। सरकारी दफ्तर में हिंदी में कामकाज करना एक महत्वपूर्ण कदम है। हिंदी आज बाजार की बड़ी जरूरत बन गई है। उन्होंने कहा की भाषायी ज्ञान होना जरूरी है, परंतु जो भाव हम अपनी भाषा में प्रस्तुत कर सकते हैं वैसा किसी अन्य भाषा में संभव नहीं है।