एन आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला नगर में पहला पिंक टॉयलेट बन कर तैयार हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष शशि थापा ने आज इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पिंक टॉयलेट शुरू हो जाने से महिलाओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया टॉयलेट में सभी सुविधा दी गई है। इस अवसर पर घटदार वार्ड की सभासद शकुंतला आगरी, व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, अरविंद रोंकली, कल्याण सिंह, गिरीश राठौर, अवर अभियंता रवि दयाल, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
