एन आई एन
पिथौरागढ़ पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। शनिवार को जाजरदेवल के थाना अध्यक्ष प्रकाश पांडे ने पंडा में एक वर्कशॉप में चैकिंग की। चैकिंग में चार मजदूर बगैर सत्यापन के पाए गए। इस पर वर्कशॉप मैनेजर वसीम निवासी मुरादाबाद हाल निवासी पंडा का ₹5000 का नगद चालान किया गया और रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई है।

error: Content is protected !!