एन आई एन
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी कनारीपाभै गांव के एक ही परिवार की दो बेटियां, काव्या बिष्ट और हर्षिता बिष्ट का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में हुआ है। बता दें कि काव्या राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कनारी पाभै में सातवीं की और हर्षिता राइंका कुम्डार में नवीं कक्षा की छात्रा है। दोनों छात्राओं को प्रतिमाह ₹1500 की छात्रवृत्ति मिलेगी। मंगलवार को कनारीपाभै विद्यालय में दोनों छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सुनीता थापा, प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र जोशी, शिक्षक बलवंत सिंह नरेश पुनेठा, समेत तमाम लोगों ने दोनों बहनों को बधाई दी।

error: Content is protected !!