
एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर के लिंठयुड़ा वार्ड के लोगों ने आज पार्षद राहुल लुंठी की अगुवाई में मेयर कल्पना देवलाल से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सिल्थाम से लिंठयुड़ा की ओर जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है, मार्ग से पानी लोगों के घरों में आ रहा है। जिससे उन्हें खासी दिक्कत हो रही है। लोगों ने मार्ग में पाइप डालकर पानी की निकासी की व्यवस्था करने और मार्ग को ठीक कराये जाने की मांग की। मेयर ने इस मांग पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। मेयर से मिलने वालों में दीपक धारियाल, जगदीश गिरी आदि शामिल रहे।