
एन आई एन
पिथौरागढ़ नगर निगम ने मंगलवार से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी की अगुवाई में गांधी चौक, शास्त्री मार्केट, सुभाष चौक, पुराना बाजार, स्टेशन, टकाना, शिवालय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए गए। व्यवसायियों को दुकान के बाहर सामान न फैलाने के लिए निर्देशित किया गया। दुकानदारों द्वारा दुकानों के ऊपर लगाई गई तिरपाल भी हटा दी गई। सहायक नगर आयुक्त ने कहा है कि अभियान जारी रहेगा। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई होगी।