एन आई एन
पिथौरागढ़ जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने मंगलवार को सुशासन पोर्टल और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की समीक्षा की। उन्होंने अभी तक पंजीकृत शिकायत का विभाग वार संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर शिकायतों पर चल रही कार्रवाई से उन्हें भी अवगत कराया जाए। उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए भी तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर सभी विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू करें।

error: Content is protected !!