एन आई एन

पिथौरागढ़। सलेटी गांव में आर्मी कंस्ट्रक्शन साइट से पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन और ग्राइंडर चोरी होने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। ग्वालियर निवासी राम प्रकाश वर्मा ने 8 मार्च को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वड्डा चौकी प्रभारी आशीष रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले में सुमित नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। सुमित ने पूछताछ में बताया कि वह शराब का लती है और शराब खरीदने के लिए उसने सामान चुराया था। वह पूर्व में भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।

error: Content is protected !!