एन आई एन
पिथौरागढ़। सोर घाटी के बिलाई गांव में 11 अप्रैल से चैतोल का शुभारंभ होगा। मंदिर कमेटी के मुताबिक 11 अप्रैल को बिलाई से थलकेदार गेट, बड़ाबे ,धारी, भाटी गांव, सौन गांव तक चैतौल जाएगी। दूसरे दिन बिलाई से पत्थरखानी, खतेड़ा, सिमलकोट, मढ़ खड़ायत गांव, तिपुलाकोट होते हुए चैतोल वापस बिलाई गांव आएगी। चैतोल में भाग लेने के लिए दूरदराज से लोग अपने गांवों में पहुंचे हैं। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

error: Content is protected !!