
एन आई एन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड क्रांति दल यूथ प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी, और मीडिया प्रभारी आशुतोष नेगी पर मुकदमे दर्ज करने पर पार्टी ने नाराजगी जताई है। पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी ने कहा कि दोनों युवाओं ने जनहित के मसले उठाए थे। इसके बाद दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत कर दिए गए है, जो उचित नहीं है। पार्टी पदाधिकारी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर दोनों युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की है।