एन आई एन
पिथौरागढ़ नगर पालिका चौक पर तैनात रहने वाले कांस्टेबल हरीश पटवाल को नगरपालिका के पास एक लेडीज पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसमें ₹7000 की नगदी और अन्य दस्तावेज थे। कांस्टेबल ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स मालिक का पता लगाया। फेसबुक पर सूचना दिए जाने के बाद मड़ खड़ायत निवासी विनीता खड़ायत ने पुलिस से संपर्क कर पर्स की पहचान की। सत्यापन के बाद पर्स विनीता को सौंप दिया गया। पर्स मिलने से गदगद महिला ने कांस्टेबल हरीश लटवाल का आभार जताया।

error: Content is protected !!