
एन आई एन
पिथौरागढ़। बीती शाम लगभग 5:00 बजे जिला मुख्यालय के नजदीकी ओढमाथा के जंगलों में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायरवॉचर मौके पर पहुंचे, आग का विकराल रुप देखकर इसकी सूचना मुख्यालय में दी गई। मूनाकोट सौडलेक से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रात्रि 12:00 बजे तक कड़ी मेहनत कर वन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने फायर कर्मियों द्वारा आग पर नियंत्रण पाने के की गई मशक्कत की सराहना की है।