
एन आई एन
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में एक अप्रैल से नये पेयजल कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुरेश जोशी ने बताया कि ग्रीष्मकाल को देखते हुए 30 जून तक नए कनेक्शन पर रोक लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक पेयजल कनेक्शन स्वीकृत होंगे। जल संस्थान ने आगामी ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट से निपटने के लिए खाका तैयार कर लिया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि आवश्यकता पढ़ने पर वाहनों से पेयजल की आपूर्ति होगी, अब मोटर से पानी खींचने वालों पर भी वैधानिक कार्रवाई अमल में लाये जाने की बात उन्होंने कही है।