एन आई एन

खटीमा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खटीमा प्रखंड द्वारा नवरात्रि के अवसर पर उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट को भगवा वस्त्र पहनकर सम्मानित किया। उन्होंने पूरे नवरात्रि में मांस की दुकान न खुलने के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर खटीमा प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सोनू दत्ता, चकरपुर सत्संग प्रमुख बलवंत कन्याल, मंडल अध्यक्ष मनोज खडायत , बोलोउपासना प्रमुख प्रेम चंद, झनकट मंडल अध्यक्ष सुरेश राना आदि थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!