
एन आई एन
पिथौरागढ़। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आज नगर में बढ़ रही अराजक घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों नगर में एक नाबालिक के साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत बताई। पुलिस उपाधीक्षक से मिलने वालों में विश्व हिंदू परिषद के कैलाश जोशी, जगदीश पांडे, मुकेश भट्ट, ललित ऐरी, सूरज बिष्ट, विनय पांडे, ईश्वर भाट, गणेश गोबाड़ी, भावेश पांडे, करन बड़ाल, हरीश कुमार, प्रकाश ठकुराठी, ललित धानिक, पवन जोशी, देवकीनंदन भट्ट, प्रदीप जोशी, भुवन दिगारी आदि शामिल रहे।