एन आई एन
पिथौरागढ़ भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के जंगलों को सुरक्षित रखने में एसएसबी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। बीते रोज क्वीतड़ क्षेत्र के जंगलों में आग लग गई। ग्रामीणों ने एसएसबी को सूचना देकर बताया कि आग तेजी से फैल रही है और यह सीमा चौकी तक पहुंच सकती है। एसएसबी जवानों ने अग्निशमन उपकरणों के साथ उपनिरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों ने एसएसबी की तत्परता की सराहना की है।

error: Content is protected !!