
एन आई एन
पिथौरागढ़ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा के निर्देशन में शनिवार को सेवा दिवस के रूप में रियांसी गांव में चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशुपालकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 24125 पशुओं को खुरपका और 21379 पशुओं को लंपी बीमारी के टीके लगाए जा चुके हैं। 66 पशुओं का उपचार किया गया। 50 पशुओं को दवापान और 80 को दवा स्नान कराया गया।