
एन आई एन
पिथौरागढ़। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। बीती रात्रि कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्टेडियम के निकट चैकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार से नौ पेटी अवैध शराब बरामद की। कार सवार हरीश सिंह निवासी कटियानी झूलाघाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि मार्च माह में शराब सस्ती होने के चलते वह अधिक मात्रा में शराब खरीद कर अपने गांव में डंप कर लेता था जिसे बाद में ऊंचे मूल्य पर बेचता था। पुलिस ने अल्टो कार को भी सीज कर दिया है।