एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले में दिल्ली देहरादून से चल रही हवाई सेवा को मिल रहे रिस्पांस को देखते हुए, अब एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। विस्तारीकरण से अधिक क्षमता के विमान एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे। इससे जिले में पर्यटन विकास को खासा लाभ मिलेगा। क्षमता बढ़ जाने से आदि कैलाश, ओम पर्वत दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी, जिससे स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। शासन प्रशासन का लक्ष्य पिथौरागढ़ को पर्यटन स्थल और आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करना है।

error: Content is protected !!