
एन आई एन
पिथौरागढ़ मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना की छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने कहा कि पंजीकरण 31 मार्च तक कराए जा सकते हैं। इन योजनाओं के लिए चयनित होने वाले 8 से 14 वर्ष के बच्चों को प्रतिमाह 15 सौ रुपए और 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति के साथ ही खेल उपकरणों के लिए ₹10000 दिए जाने का प्राविधान है।