
एन आई एन
पिथौरागढ़। धौलकांडा गांव के तोक ठुमरियाइजर तक सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता केशव दत्त पांडे ने कहा कि धौलकांडा से ठुमरियाइजर को जोड़ने के लिए सड़क बनाये जाने की मांग कई बार की जा चुकी है, अगस्त 2024 में इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया था लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि गांव तक सड़क नहीं बनाई गई तो ग्रामीण आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे।