एन आई एन
पिथौरागढ़। आगाज यूथ क्लब का पुस्तक मेला आज डीडीहाट रामलीला मैदान में शुरू हुआ। पुस्तक मेले में 25 से ज्यादा प्रकाशको की किताबें उपलब्ध है। मेले में पहुंचे लोगों ने जमकर पुस्तकों की खरीदारी की। बच्चों का साहित्य, वॉल पोस्टर भी खूब बिके। लीफ आर्टिस्ट जय वर्मा ने भी अपना स्टाल मेले में लगाया है। पिथौरागढ़ की कविता खड़ायत, डीडीहाट कि रिद्धि ने ऐंपण कला के स्टॉल मेले में सजाये। कबाड़ से विज्ञान का स्टाल खूब पसंद किया गया। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल और दूसरे सत्र की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बबीता चुफाल रही। शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई और डायट प्राचार्य भाष्करानंद पांडे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। क्लब के अध्यक्ष नवल किशोर ने बताया कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किए जाएंगे।

error: Content is protected !!