एन आई एन
पिथौरागढ़। पूर्व कैबिनेट मंत्री व डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अस्कोट को कनालीछीना विकासखंड के छणनदेव कड़ाधार मोटर मार्ग में 2 किलोमीटर सड़क कटिंग व डुंडू नाले में पुल निर्माण का आगणन शासन को भेजने के के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है डुंडू नाले में पुल न होने के कारण बरसात में क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।

error: Content is protected !!