एन आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ निवासी एवं ओएनजीसी मुख्यालय देहरादून में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी जयप्रकाश पांडे के प्रथम कहानी संग्रह भूले बिसरे मतवाले का सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया। प्रभात पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के बलिदान और संघर्षों को केंद्र में रखकर लिखी गई है। मुख्यमंत्री ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह संग्रह युवा पीढी को अपने पूर्वजों के बलिदान से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। जयप्रकाश पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से ली। विमोचन अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!