न्यूज आईएन
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चकरपुर स्थित हिल माउंटेन होटल एंड रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन किया। होटल स्वामी भरत चंद ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित क्षेत्रवासियों के सहयोग से आज इस होटल का भव्य उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद देने के साथ ही उनका आभार जताया है। उद्घाटन समारोह में पार्वती देवी, भारती चंद, मोहन चंद, विनोद चंद सहित क्षेत्र के समस्त व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।