एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर की सड़कों पर सामान फैला कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन के नेतृत्व में पुलिस टीम में टनकपुर तिराहे के पास सड़क पर सामान फैला कर यातायात बाधित करने वाले जय मां काली वर्कशॉप के संचालक का ₹10000 का चालान किया गया। पुलिस ने कहा है कि भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।