अपर जिलाधिकारी के माध्यम से कम को भेजा ज्ञापन
एन आई एन
पिथौरागढ़। कलेक्ट्रेट, तहसील, रजिस्टार कार्यालय में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं, अरायजनवीस, रजिस्ट्री, बयनामा, लेखकों ने विभिन्न कार्यों को पेपरलेस किए जाने पर नाराजगी जताते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। लोगों ने कहा कि विवाह पंजीकरण सहित तमाम कार्य पेपरलेस कर दिए गए हैं, जिससे उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो रहा है। नाराज लोगों ने व्यवस्था पूर्ववत रखे जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में अधिवक्ता गंगा सिंह बाफिला, अजय सिंह राठौड़ महिंद्र मल्ल, गजेंद्र बहादुर, देवकीनंदन जोशी, जगदीश मेहता, त्रिलोक चंद्र जोशी, संजय कुमार, तिलक राज, हिमांशु गहतोड़ी आदि शामिल रहे। प्रदर्शन के बाद एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। मुनस्यारी में भी दस्तावेज लेखक लक्ष्मण सिंह पांगती, सुंदर जोहरी, सुंदर सिंह पवार, दीवान सिंह कोरंगा, बलवंत सिंह नितवाल आदि ने पेपरलेस व्यवस्था के विरोध में कार्य बहिष्कार करते हुए व्यवस्था को पूर्ववत रखे जाने की मांग की।

error: Content is protected !!