एन आई एन
पिथौरागढ़। प्रादेशिक सेना की स्थापना के समय से तैनात रहे पूर्व सैनिक दीवानी राम का बीती रात्रि निधन हो गया। वे डीडीहाट के लमतडी गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में सुजई जाजरदेवल में रहते थे। पूर्व सैनिक संगठन के खुशाल राम, चंद्र सिंह, मनोज कुमार रामू विश्वकर्मा आदि ने उनके घर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

error: Content is protected !!