एन आई एन
पिथौरागढ़। बगड़ीहाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बगड़ी गांव से दो सौ मीटर दूर शिव मंदिर के पास शुक्रवार शाम लगभग 6:30 बजे पत्थरों से भरा एक डंपर नदी में जा गिरा। एसएसबी के निरीक्षक राकेश सुंडी ने बताया की सड़क किनारे लगी दीवार टूटने से वाहन नीचे गिर गया। वाहन चालक महेंद्र धामी और क्लीनर प्रमोद भट्ट नीचे बह रही नदी में जा गिरे। सुनखोली से सहायक उप निरीक्षक आनंद सिंह की अगुवाई में एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सड़क तक लाया गया। नीजी वाहन से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!