फिर चोरी करने का बना रहा था प्लान
एन आई एन
पिथौरागढ़। तीन रोज पूर्व नगर के टकाना क्षेत्र में अस्कोट निवासी तनुज पाल की कार का लॉक तोड़कर बैग चुरा लेने के मामले में पुलिस ने जगदीश शर्मा उर्फ हेलमेट निवासी सलकोट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हेलमेट पर गुंडा एक्ट, नकब्जनी, चोरी आदि के 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। हिस्ट्री सीटर जगदीश अपराध करने का आदी है। चुराए गए बैग के मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी उप निरीक्षक कमलेश जोशी और मनोज जलाल को दी गई थी दोनों ने नगर के तमाम सीसीटीवी व कूड़ा स्थलों को छानने के साथ ही कबाड़ियों से मिले इनपुट के आधार पर चंडाक चौकी के पास से जगदीश शर्मा को गिरफ्तार किया। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि हेलमेट से 237 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। जिसे वह अपने गांव से शहर में बेचने के लिए ला रहा था। उसकी योजना नगर में फिर चोरी करने की थी। 24 घंटे में चोरी का खुलाशा करने पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव दोनों अधिकारियों की सराहना की है।