इस बार यात्री पुलिस वेरिफिकेशन करवा कर आए
एन आई एन
पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रा 2025 के लिए तैयारियां शुरू हो गई है जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज तमाम विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारी के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार हिमपात कम हुआ है पिछले वर्ष यात्रा मई माह में शुरू हुई थी इस बार अप्रैल अंत से यात्रा शुरू हो सकती है। यह मौसम पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि इनर लाइन परमिट पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी धारचूला और पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के अस्पताल में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा की यात्रा में आने वाले लोगों को सभी सूचनाये वेबसाइट पर मिल जाएंगी। पिछले वर्ष कई यात्री इनर लाइन परमिट के लिए अपने जिले से पुलिस वेरिफिकेशन करा कर नहीं लाए थे। यात्रियों को अपने जिले से ही पुलिस वेरिफिकेशन कराना है। जिलाधिकारी ने कहा की यात्रा शुरू होने से पहले शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धारचूला क्षेत्र में दर्शनार्थियों के लिए रहने की क्षमता के मद्देनजर जनपद मुख्यालय में यात्रियों को अधिक से अधिक ठहराया जाएगा, ताकि मुख्यालय के पर्यटन व व्यापार को गति मिल सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्योलीकोंग एवं गुंजी में एक-एक चिकित्सक की तैनाती, गुंजी में एक एंबुलेंस के साथ ही जीवन रक्षक दवाइयों का पर्याप्त स्टाक रखने की निर्देश दिए। साथ ही एसएससबी, आइटीबीपी के साथ समन्वय बनाकर मेडिकल सुविधा को और बेहतर तरीके से बनाने को कहा। होली के बाद एआरटीओ, एसडीएम धारचूला, नगर पंचायत, स्टेक होल्डरों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, उप जिलाधिकारी धारचूला मंजीत सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीएमओ जयराज सिंह नबियाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!