एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय पहुंचे यूथ कांग्रेस के शिष्ट मंडल ने सोमवार को अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह से मुलाकात की और उन्हें मुनस्यारी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
शिष्ट मंडल ने आपदा प्रभावित गांव बोना,झापुली, ग्राम सभा जोशा,गोल्फा,आलम, पत्थरकोट, रतगडी़, जुलगीधार,भैलथोड, गांवों का भूगर्भीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने, विन्दी ,उमडाडा, आपदा प्रभावित गांव का शीघ्र विस्थापन करने, विकासखंड मुनस्यारी के तमाम गांव में देवी आपदा से सतिग्रस्त पैदल मार्ग पुलियों की मरम्मत कर आवाजाही सुचारु करने एवं रिगू,बोना,ओखली, लीलम,जिमी में लगे जिओ के टावरों को ठीक कर नेटवर्क को सुचारु करने, तहसील बंगापानी एवं मुनस्यारी में स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति करने की मांग की। शिष्टमंडल में यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, यूथ कांग्रेस के सचिव हरीश सिंह तोम्कयाल, धीरज सिंह, मन्नू ,यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम दानू आदि शामिल रहे। अपर जिलाधिकारी ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।