एन आई एन

पिथौरागढ़। बाराबीसी सामुदायिक पुस्तकालय ने गूगल मीट के जरिए छठी पुस्तक परिचर्चा का आयोजन किया। शिक्षक एवं साहित्यकार महेश पुनेठा ने बाल साहित्य की कहानियों पर प्रकाश डाला। पानीपत से हर्ष भंडारी ने जल थल मल पुस्तक पर अपनी बात रखी। रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा सहित तमाम क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने विभिन्न पुस्तकों पर अपनी बात रखी। पुस्तकालय समिति निर्णय लिया है कि जल्दी सभी कार्यशालाओं और कार्यों की स्मारिका तैयार की जाएगी। जिसका जून माह में विमोचन होगा। पुस्तकालय को नई दिशा में ले जाने पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय प्रभारी करन तिवारी ने किया।

error: Content is protected !!