इंटर सर्विस क्रिकेट टूर्नामेंट पिथौरागढ़ में शुरू
एन आई एन
पिथौरागढ़। प्रशासन और सुरक्षा बलों के बीच संबंधों को और बेहतर करने के उद्देश्य से प्रथम इंटर सर्विस क्रिकेट टूर्नामेंट आज सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में शुरू हो गया है, प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला एसपी 11 और सेना के पंचशूल सैंथनेल्स के बीच खेला गया। एसपी 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 15 ओवर में 176 रन बनाए, जवाब में उतरी पंचशूल टीम 13 ओवर में 75 रन बनाकर आलआउट हो गई। एसपी 11 ने 101 रन से मुकाबला जीत लिया। एसपी 11 की ओर से एसएसआई मदन सिंह बिष्ट ने चार विकेट के साथ 47 रनों का योगदान दिया। दूसरा मुकाबला प्रशासन 11 और सेना की माइटी हाइलैंडर्स के बीच खेला गया। माइटी हाइलैंडर्स ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। प्रशासन 11 की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। नीरज सिंह सौन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 18 बौल में 57 रन बनाए। माइटी हाइलैंडर्स 11.5 ओवर में 60 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रशासन 11 के टीम कप्तान मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी ने दो ओवर में 8 रन देकर चार विकेट हासिल किये। प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला आईटीबीपी की फेबलस 14 व एसएसबी माइटी 11 के बीच हुआ। एसएसबी की टीम ने टॉस जीतकर 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन बनाए जवाब में उतरी आईटीबीपी की टीम 14.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एसएसबी की टीम से रामचरण ने तीन ओवर में सात रन देकर चार विकेट हासिल किये। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी और 119 इंडिपेंडेंस के डिप्टी कमांडेंट डीएस चौहान ने किया। इस अवसर पर 14 वी वाहिनी आईटीबीपी के कमांडेंट राम भरत सिंह कुशवाहा, 12 कुमाऊं के सीओ विपिन सकलानी,
14 वी वाहिनी के उप सेनानी रोबिन कुमार, गोरखा रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल कॉल,
11वीं बटालियन आईटीबीपी डीडीहाट के असिस्टेंट कमांडेंट जुबेर अंसारी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी केएस रावत मौजूद रहे। जिलाधिकारी गोस्वामी ने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इससे सुरक्षा बलों और प्रशासन के बीच तालमेल और बेहतर होगा। 20 फरवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता में 8 टीमें हिस्सा ले रही है।