एन आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, श्रम विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन ने बाल श्रम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य डीडीहाट में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाजार में दो नाबालिक बच्चों को बाल श्रमिक के रूप में काम करते हुए पाया गया। इसके बाद बच्चों और अभिभावकों की काउंसलिंग की गई। अभिभावकों ने बताया कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी अब वह बच्चों से मजदूरी नहीं करायेंगे और उन्हें स्कूल भेजेंगे। टीम में हेड कांस्टेबल दीपक खनका, श्रम अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन की पूरन चंद्र जोशी शामिल रहे। इस दौरान ठेकेदारों को मजदूरों को पूरी मजदूरी दिए जाने के निर्देश भी दिए गए। यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है।

error: Content is protected !!