न्यूज आईएन
खटीमा। खटीमा-मझोला मार्ग पिचिंग का कार्य नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने फीता काटकर पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार ने बताया कि एक करोड़ 28 लख रुपए की लागत से खटीमा से मझोला मोटर मार्ग का काम किया जा रहा है। इसके उपरांत लगभग 30 करोड रुपए की लागत से खटीमा मझोला मार्ग लगभग 10 मीटर चौड़ी की जाएगी। रोड के दोनों तरफ लगे पेड़ों का कटान एवं नाली निर्माण के साथ शीघ्र ही खटीमा मझोला मार्ग का सौंदर्यीकरण भी प्रारंभ होगा। नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के प्रयासों से जर्जर खटीमा मझोला मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रथम चरण में गड्ढे भरने का काम किया जाएगा, इसके उपरांत शीघ्र ही खटीमा मझोला मार्ग का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ होगा। रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी निर्माण कार्य एवं पिचिंग वर्क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र होने के कारण किसी प्रकार की लापरवाही निर्माण कार्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मृदुल पांडेय
खटीमा।