एन आई एन
पिथौरागढ़। ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय न्यू बजेटी में रविवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। मंजुला अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी की शुरुआत डा. पीतांबर अवस्थी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर की। गोष्ठी में डॉ. प्रमोद कुमार क्षोत्रिय लक्ष्मी आर्य आशा सौन, डॉ. नीरज चंद्र जोशी अनिता जोशी ने कविता पाठ किया कार्यक्रम में जयश्री लोहनी हेमा आदि मौजूद रहे।