एन आई एन
पिथौरागढ़। हिंदू जागरण मंच का एकदिवसीय अभ्यास वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर नया बाजार में हुआ। तीन सत्रों में आयोजित अभ्यास वर्ग में हिंदू एकता भूमि, अतिक्रमण, लव जिहाद समाज के प्रति सदैव सचेत रहने आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। पहले और दूसरे सत्र में कुमाऊं संभाग संगठन मंत्री मोहन ने अंतिम सत्र में क्षेत्र से प्रचार प्रमुख तपन ने मार्गदर्शन किया। अभ्यास वर्ग के दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्वेता बिष्ट को जिला महिला आयाम प्रमुख, पीयूष गुंज्याल को जिला प्रचार प्रमुख, जानकी खाते को नगर सह संयोजक, मोहित बिष्ट, त्रिभुवन धारियाल, चैतन्य हंयाकी, प्रदीप जंग को क्रमशः बिण, मूनाकोट, धारचूला नगर धारचूला ब्लॉक संयोजक बनाया गया। इसके अलावा हेमा पुनेठा, दीपा ऐरी, पुष्पा रावत, शकुंतला चंद, सुनीता जोशी, ममता चंद्र, इंदिरा शर्मा, भागीरथी सामंत, कमला खाती को नगर कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई। एडवोकेट अभिषेक जोशी जिला विधि आयाम प्रमुख बनाए गए। अभ्यास वर्ग का संचालन दीपक तिवारी ने किया।