एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर निकाय चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट की गणना पूरी कर ली गई है ।पोस्टल वैलेट में 53 मत प्राप्त हुए थे जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर को 23 भाजपा की कल्पना देवलाल को 17 कांग्रेस की अंजू लुंठी को 9 और उमा पांडेय को दो वोट मिले है। एक वोट प्रमिला बोहरा को मिला है जबकि एक वोट इनवेलिड पाया गया है। सुर्वाती रुझान में घंटी आगे चल रही हे 14 बुथो से। नगर निकाय चुनाव से जुड़ी हर ख़बर को सबसे पहले जानने के लिए एनआईएन को सब्सक्राइब करें।