एन आई एन
पिथौरागढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे. एस. नबियाल और जिला टी.बी. अधिकारी डॉ. ललित भट्ट के निर्देशन में जाज़रदेवल गांव में बुधवार को टी.बी. निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य सलाहकार डॉ. बिप्र बिश्नु, केंद्रीय तपेदिक विभाग के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. रंजीत प्रसाद और विश्व स्वास्थ्य संगठन के कुमाऊँ सलाहकार डॉ. यतिन मल्होत्रा ने निरीक्षण कार्य किया। शिविर में टी.बी. अन्य गैर-संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी दी गई, इस आयोजन में टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के क्षेत्रीय अन्वेषक, तरुण कोठारी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रक्षित शुक्ला, फार्मेसी अधिकारी श्री सुनील नाथ, नर्सिंग अधिकारी कुमारी भारती बादल, सी.एच.ओ. वंदना राणा, ए.एन.एम. तारा महर ने भी सहयोग प्रदान किया और शिविर की सफलता में योगदान दिया।

error: Content is protected !!