सीनियर सिटीजन की बैठक में हुआ निर्णय

एन आई एन
पिथौरागढ़। ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की पत्रिका का विमोचन वर्ष प्रतिपदा के दिन 30 मार्च को होगा। पत्रिका प्रकाशन के संबंध में संगठन के अध्यक्ष दयानंद भट्ट की अध्यक्षता और सचिव ललिता प्रसाद जोशी के संचालन में हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि आशा जोशी, चंद्रशेखर भट्ट और ललिता प्रसाद जोशी 7 फरवरी तक रचनाएं आमंत्रित करेंगे। रचनाकार को अपनी रचना के साथ पासपोर्ट साइज फोटो भी उपलब्ध कराना होगा। रचनाये कुमौड स्थित शिवा डैंटल क्लीनिक में जमा की जायेंगी। इसके बाद प्रकाशन का कार्य शुरू होगा।

error: Content is protected !!