एन आई एन

पिथौरागढ़। में रविवार को आयोजित समूह की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के लिए नगर और आसपास के विद्यालयों में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नोडल अधिकारी व अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा में 3943 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 1081 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। जबकि इसके सापेक्ष 5024 लोगों ने आवेदन किया था, परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, सभी परीक्षा केंद्रों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के चार-चार जवानों को तैनात किया गया था। पुलिस ने भी शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा करवाने के लिए होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव खुद शनिवार देर रात तक निरीक्षण में निकली।

error: Content is protected !!