एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले में गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रूपरेखा तय की गई। गणतंत्र दिवस पर कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने के साथ ही पुलिस लाइन में मुख्य कार्यक्रम होंगे जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट से विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। पुलिस लाइन में मार्च पास्ट के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।