एन आई एन
पिथौरागढ़। अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नीरज जोशी की अगुवाई में पुलिस टीम ने लाश घर रोड स्थित एक दुकान में छापेमारी कर दुकान संचालक गिरीश लाल वर्मा से 86 पव्वे.अवैध शराब बरामद की। गिरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीडीहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसंत बहादुर खडका निवासी जीआईसी, कनालीछीना थाना क्षेत्र में कैलाश राम टम्टा निवासी मलास जौलजीवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रदीप धामी निवासी पोखरा को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया सभी के वाहन सीज कर दिए गए हैं। बलुवाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरेंद्र कठायत, धीरज रावत को शांति भंग करने और अजय कुमार को परिजनों से लड़ाई झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अस्कोट थाने के प्रभारी ने भुवन चंद्र पाठक निवासी ओगला को शराब के नशे में गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जिले में यातायात और मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर 123 लोगों के चालान किए गए।