एन आई एन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के बाल साहित्य कार इंजीनियर ललित शौर्य को बरेली में आयोजित उत्तरायणी मेले में उत्तरायणी जनकल्याण समिति ने सम्मानित किया। मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करते हुए इंजीनियर ललित शौर्य के संचालन की खासी प्रशंसा की। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, सांसद क्षत्रपाल गंगवार, मेयर उमेश गौतम, बरेली जोन के आईजी डॉ. राकेश सिंह, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने ललित की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। समिति के अध्यक्ष अमित कुमार पंत ने उनके लेखन को शानदार बताया इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक प्रभारी पूरन सिंह दानू, जगदीश आर्य सहित तमाम लोगों ने ललित को शुभकामनाएं दी।